पिछले सप्ताह (१४ अगस्त) को ब्लागर ने अपना नया बीटा संस्करण जारी कर दिया है। जो बहुत सी नवीनतम सुविधाओं से युक्त है। जैसे कि...
- आप अपनी प्रविष्टियों को tagged कर सकते हैं, जो कि श्रेणियाँ बनाने से भी बेहतर है। (जैसे मैने जीतू भाई के ब्लाग पर देखा कि श्रेणियाँ तो बहुत हैं पर उनमें प्रविष्टियाँ इक्का दुक्का ही हैं)
- आप ये निर्धारित कर सकते हैं कि कौन आपका ब्लाग पढे और किससे छुपाकर आप ब्लागिंग करते रहें।
- बहुत सी नयी Themes उपलब्ध हैं, जिनकी Colour Scheme आप केवल माउस के प्रयोग से बदल सकते हैं।
- समय के साथ सभी को यह सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।
- अपने गुगल एकाउंट से नया खाता बीटा पर खोलकर पुराने ब्लागर खाते की सभी प्रविष्टियों को नये खाते के साथ मिला सकते हैं।
अगर आप अभी के अभी नया बीटा संस्करण प्रयोग करना चाहते हैं तो कोई नया खाता खोलने की भी आवश्यकता नही है, यदि आपके पास गुगल खाता है तो।
और फ़िर जल्दी ही इसी खाते से आप अपने पुराने खाते को मिला सकते हैं।